Monday, January 30, 2012

यादें

दिल में अजब सी एक बेकरारी जगी,
बीते दिनों की यादें हमें सताने लगी...
न जाने क्यों और कैसे, लेकिन 
अचानक यादों की झोली खुल गयी;

रंग-बिरंगी यादों की मोती जब
झूम झूम के बाहर निकल आई;
तो कुछ खुशियों की लहरें लायी,
और कुछ लाये ग़मों की परछाई।

बचपन के दिन जब याद आये
तो मन ही मन में हम मुस्कुराए! 
गरजते बादल के आहट से काँपे 
तो कभी बरसते पानी में भीगे...

प्यार और मिलन के यादों ने
हमें बेहद हँसाए, तो वियोग 
और नफरत के यादों  ने पल 
भर में ही दिल को तोड़ दिए!!!

यादें मीठी भी हैं और कड़वी भी,
हंसाते हैं यह हमें, कभी रुलाते भी;
यादों के बिना जी पाना लेकिन 
क्या सीखा हैं किसी ने कभी???

8 comments:

banti said...

-Useful info! I bookmarked it.

Unknown said...

very beautifully written:)will come back fr more::)

Nisha said...

Thank you Alka! I am glad you liked it.

Nisha said...

Thanks for visiting..

Saru Singhal said...

Yaadein...Bahut sundar...:)

Nisha said...

Thank you Saru! You inspire and motivate me...

Rahul Bhatia said...

यादों के बिना जी पाना,क्या सीखा हैं किसी ने!सुंदर शब्द संग्रह

Nisha said...

राहुल जी, धन्यवाद !

Of Little Trips and Great Learnings

The other day, we (some staff, volunteers and service users of Mary Seacole House, Liverpool) went on a day trip to Llangollen. This wasn&#...