तेरी बाहों में आकर मिली
मेरे दिल को तसल्ली;
तेरे कन्धों पर सर रखकर
आनंद जीवन की हम ने ली|
तुम आये तो जैसे जीवन सँवर गए
दिन सुहाना, रातें रंगीन हो गए;
हर एक सुबह की लाली हम पर
बिखराने लगी खुशियों की मोती |
तेरी एक निगाह ने संवारा मुझे-
खुशियों के खिलखिलाते आँचल में;
जीवन के हर पल गुनगुनाने लगे,
होटों से मेरे मुस्कान ही बिखरने लगे|
तेरे साथ जीवन मेरा ओ! हमसफ़र!
सपनों की दुनिया से भी हैं बेहतर;
आओ हम तुम एक साथ हो कर
दुनिया को भी बांटे ख़ुशी के दो पल!
मेरी हर साँस गाता हैं तेरेलिये
मेरे हर अरमानों में हैं सिर्फ तू;
तेरी ज़िन्दगी में आकर मुझे
जैसे जन्नत मिली हैं धरती तले |
2 comments:
Very Useful Information very nice Keep posting Web Design Training
@web design coimbatore rkinfo,Though I didn't understand your comment fully, Thank you!
Post a Comment