नीले अम्बर के तले हाथ फैलाये खड़े
गुलमोहर के फूलों ने मुझे बुलालिए |
फूलों की लालिमा से खिल उठे
मेरे जीवन के यह इक पल!
लाल लाल फूलों का मुस्कुराहट
दिल के अंधियारों को उजाला कर दी;
दूर जाते पगडंडियों पर बिछे
फूलों की लाली दिल को महका दी |
ओंस की बूंदों में नहलाके,
हँसी की आँचल में लहराके ,
गुलमोहर ने अपने निराले प्यार के
नमूने छोड़ दिए मेरे राहों पर!
अकेली नहीं हूँ मैं इस दुनिया में,
यह आसरा देती हैं ये मुझे;
गुलमोहरों के यह लाल कतार
दिल में जगाती हैं उम्मीद के आसार!!!
No comments:
Post a Comment